परमार्थ निकेतन, वर्ल्ड टाॅयलेट काॅलेज, ऋषिकेश में सफाई कर्मचारियों का प्रशिक्षण
1 min readइस वर्ष 1000 सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य
ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस, जागरण पहल और रेकिट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सान्निध्य में सफाई कर्मचारियों और प्रशिक्षकोें ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ
मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज
परमार्थ निकेतन, वर्ल्ड टाॅयलेट काॅलेज, ऋषिकेश में ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस (जीवा), जागरण पहल और रेकिट के संयुक्त तत्वाधान में शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) के सभी सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता का 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। प्रथम चरण में यह प्रशिक्षण ऋषिकेश और हरिद्वार के सफाई कर्मचारियों दिया जायेगा, तत्पश्चात पूरे उत्तराखंड में इस कार्यक्रम का विस्तार किया जायेगा।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि जब से पीना, खाना और फेंकना की संस्कृति विकसित हुई तब से पर्यावरण अधिक प्रदूषित होने लगा और कचरे में भी अत्यधिक वृद्धि हो रही हैं जबकि होना तो यह चाहिये कि ‘‘मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी’’। एकल उपयोग प्लास्टिक की समस्या के समाधान के लिये चार आई प्रोग्राम इनफार्मेशन, इंस्पिरेशन, इनोवेशन, इम्प्लीमेंटेशन, तकनीक को लागू करना होगा। जीवा, परमार्थ निकेतन का उद्देश्य ही यह है कि हम इबादत एक साथ करें या न करें परन्तु अपनी धरती की हिफाजत एक साथ मिलकर कर सकते हैं और यह काम बहुत संजीदगी से, संवेदनशीलता से सफल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गावों और शहरों की सड़कों पर पड़े कचरे की जिम्मेदारी केवल हमारे स्वच्छता कर्मी भाई-बहनों की ही नहीं है बल्कि हम 132 करोड़ से अधिक भारत वासियों की भी है। जब हाथ से हाथ जुड़ जायें तो कुछ भी असम्भव नहीं है।
5 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सान्निध्य में सभी स्वच्छता कर्मियों ने विश्व ग्लोब का अभिषेक किया साथ ही उन्हें जल संरक्षण का संकल्प कराया। प्रशिक्षण के बाद स्वच्छता कर्मियों को गिफ्ट बैंग वितरित किये गये।