उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, अब तक 40 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
1 min readउत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 40 मरने वालों में 25 नैनीताल से हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से कई मकान ढह गए. कई लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं. पांच लोगों के गायब होने की सूचना है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लोगों की मौत होने पर मंगलवार को दुख जताया और कहा कि प्रभावित लोगों का सहयोग करने के लिए बचाव कार्य जारी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड के कई हिस्से में भारी बारिश के कारण लोगों के मरने की खबरों से मैं दुखी हूं. घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बचाव कार्य जारी हैं ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके. मैं हर किसी की सुरक्षा और कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाज़पुर, रामनगर, किच्छा और सितारगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ का जायज़ा लिया. इस दौरान उनके साथ राज्य के मंत्री धन सिंह रावत और राज्य के DGP अशोक कुमार भी मौज़ूद रहेउन्होंने कहा कि मृतकों के परिज़नों को 4 लाख़ रुपए और जिनके घर टूटे हैं उन्हें 1 लाख 9 हजार रुपये रुपए दिए जाएंगे. जिन्हें पशु हानि हुई है उनकी भी सहायता की जाएगी
राज्य की अधिकतर नदियां उफान पर हैं और हरिद्वार में गंगा का जलस्तर 293.90 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 294 मीटर से मामूली नीचे है. एसईओसी ने बताया कि नैनीताल में 90 मिलीमीटर, हल्द्ववानी में 128 मिमी, कोश्याकुटोली में 86.6 मिमी, अल्मोड़ा में 216.6 मिमी, द्वाराहाट में 184 मिमी और जागेश्वर में 176 मिमी बारिश हुई.