Footwears चुनते वक्त डिजाइन से ज्यादा फिटिंग पर करें फोकस, नहीं तो हो सकते हैं इन परेशानियों का शिकार
1 min readफुटवेयर्स खरीदते वक्त अगर आप कलर डिजाइन पर ज्यादा फोकस करती हैं और फिटिंग से समझौता कर लेती हैं तो बहुत गलत कर रही हैं। फिटिंग वाले फुटवेयर्स न पहनने से पैर और कमर दर्द के साथ ही बनियन प्लांटर फैसीसाइटिस जैसी कई और गंभीर समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। इनके चलते चलना- फिरना भी दूभर हो सकता है।
एक अध्ययन में यह बताया गया है कि लगभग 77% वयस्क पैर दर्द से परेशान रहते हैं। जिसकी एक बहुत बड़ी वजह गलत फिटिंग वाले फुटवेयर्स हैं। हालांकि महिलाओं में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। कपड़ों से मैचिंग फुटवेयर्स का कलेक्शन बनाने के चक्कर में वो सस्ते फुटवेयर्स खरीदती हैं, जो कुछ ही दिनों के मेहमान होते हैं, लेकिन आपको लंबे समय तक चलने वाली परेशानियां दे सकते हैं।