फलस्तीन को इन तीन देशों से मान्यता मिलने का क्या है मतलब, फैसले से इजरायल क्यों हुआ बेचैन?
1 min read
दुनिया के तीन देश नार्वे आयरलैंड स्पेन फलस्तीन देश को मान्यता देने जा रहे हैं। यह तीनों ही यूरोपीय देश आधिकारिक तौर पर फलस्तीन को 28 मई को स्वतंत्र देश की मान्यता देंगे। संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधित्व करने वाले 190 देशों में से लगभग 140 देश ने पहले ही फलस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे चुके हैं।
फलस्तीन खुद को इजरायल से अलग करना चाहता है। फलस्तीन को स्वतंत्र देश घोषित करने के लिए स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे आगे आया है। यह तीनों ही यूरोपीय देश फलस्तीन को 28 मई को स्वतंत्र देश की मान्यता देंगे। यह कदम इजरायल द्वारा जारी जंग और इजरायल के हमले के बाद गाजा पट्टी में नागरिकों की मौत और मानवीय संकट पर अंतरराष्ट्रीय आक्रोश के बीच आया है।