बैन के बाद भी खूब जले पटाखे, NCR समेत कई बड़े शहरों की हवा फिर से खराब
1 min readदिल्ली की बिगड़ती हवा के बाद पटाखों पर लगा प्रतिबंध रविवार को बेअसर रहा। देश के कई प्रमुख शहरों में AQI काफी गिर गई। सोमवार सुबह के आंकड़े बताते हैं कि एक ओर जहां दिल्ली में AQI 267 पर रहा। वहीं, ओडिशा के तालचेर में आंकड़ा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। यहां AQI 352 दर्ज किया गया है।
इन शहरों में AQI 301 के पार
सुबह 5 बजकर 57 मिनट के आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा के अंगुल में AQI 306, बालासोर में 334, तालचेर में 352 भुवनेश्वर में 340, कटक में 317, बिहार के बेगुसराय में 381, भागलपुर में 336, गया में 311, पटना में 338, पूर्णिया में 338, राजगिर में 352, सहरसा में 328, कटिहार में 315, राजस्थान के धौलपुर में 320, कोटा में 304, महाराष्ट्र के धुले में 316 पर पहुंच गया है।
एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
ग की चादर
दिवाली की रात के बाद राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में स्मॉग ने भी दस्तक दे दी। सोमवार सुबह मुंबई में AQI 188 पर रहा। खास बात है कि ऐसे शहरों की संख्या 100 से भी ज्यादा है, जहां वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में है।
यहां बिगड़े हाल
रविवार को आगरा में AQI 60 पर था, जो सोमवार को बढ़कर 149 पर पहुंच गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम AQI 149 दर्ज किया गया था, जो बढ़कर 211 पर पहुंच गया। महाराष्ट्र के लातूर में AQI 231 पर है। रविवार को यहां आंकड़ा 170 पर था। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में AQI 158 से बढ़कर 277 पर पहुंच गया।