अखिलेश बोले-हमारी तैयारी 80 सीटों पर, विजय मिश्र को रेप केस में 15 साल की सजा
1 min readसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को गोरखपुर में कहा कि उनकी पार्टी की यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर तैयारी है। हालांकि गठबंधन में कुछ सीटें जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) इंडिया के साथ है इसलिए एनडीए में खलबली मची हुई है।
उधर, भदोही के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्र को एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगरेप मामले 15 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही न्यायालय ने एक लाख दस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। बता दें कि शुक्रवार को कोर्ट ने बेटे और पोते के दोषमुक्त किया था। विजय मिश्रा पर दर्जनों केस दर्ज हैं।
एनडीए में मची है खलबली, गोरखपुर अखिलेश ने INDIA पर कह दी बड़ी बात
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। दोनों तरफ से तीखी बयानबाजियों के बीच लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन की संभावनाओं पर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। इस बीच शनिवार को गोरखपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने INDIA गठबंधन और अगले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि सपा की तैयारी 80 सीटों पर है, हालांकि कुछ सीटें गठबंधन में जा सकती हैं।