Prakash veg

Latest news uttar pradesh

‘गोली मार दूंगा’, तमंचा लिए बदमाश ने धमकाया; देखिए कैसे दिल्ली पुलिस के जवान ने धर दबोचा

1 min read

कॉन्स्टेबल ने बताया कि पीछा करने पर बदमाश ने कहा कि मैं गोली मार दूंगा। लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि थोड़ी सी हिम्मत दिखाने पर इसे पकड़ा जा सकता है। 100-200 मीटर भागने के बाद कॉन्स्टेबल ने उसे पकड़ लिया

'गोली मार दूंगा', तमंचा लिए बदमाश ने धमकाया; देखिए कैसे दिल्ली पुलिस के जवान ने धर दबोचा

दिल्ली पुलिस के एक जवान की बहादुरी की काफी चर्चा हो रही है। इस जवान ने किसी फिल्मी अंदाज में बीच सड़क पर गन लेकर चलने वाले बदमाश को धर दबोचा है। बदमाश के हाथ में तमंचा था और वो इसे सड़क पर खुलेआम लहराते हुए चल रहा था लेकिन इस जवान ने बिना डरे इस बदमाश को बीच सड़क पर ही धर दबोचा है। दिल्ली पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है और अपने जवान की तारीफ भी की है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने भी दिल्ली पुलिस के इस निडर कॉन्स्टेबल की प्रशंसा की है। इसके अलावा ट्विटर पर भी लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं इस पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम विवेक है और वो रानी बाग थाने में तैनात हैं। कॉन्स्टेबल विवेक ने खुद बताया है कि कैसे उन्होंने इस बदमाश को दबोचा है।

विवेक ने बताया है, ’29 तारीख को दोपहर 3 बजे के आसपास मैं पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दौरान मेरी नजर एक जगह जमा भीड़ पर पड़ी। जब मैं वहां गया तो मैंने देखा कि चार लड़के एक आदमी का बैग छिनने की कोशिश कर रहे थे। जब मैंने वहां अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की तो बदमाश वहां से भागने लगे। भागते वक्त एक अपराधी जिसके हाथ में पिस्टल था वो पैदल ही जाने लगा और फिर मैंने अपनी बाइक से उसका पीछा शुरू कर दिया।’ कॉन्स्टेबल ने बताया कि पीछा करने पर बदमाश ने कहा कि मैं गोली मार दूंगा। लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि थोड़ी सी हिम्मत दिखाने पर इसे पकड़ा जा सकता है। 100-200 मीटर भागने के बाद कॉन्स्टेबल ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद वो उसे लेकर अपने थाने में गये और कानूनी कार्रवाई की गई।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गये बदमाश और उसके साथियों ने मिलकर एक व्यक्ति से 15,09,370 रुपये लूट लिए थे। पुलिस के अनुसार एपीजे स्कूल के सामने होटल रमाडा के पास सड़क पर दो बाइक सवार चार लोगों ने पीड़ित व्यक्ति को घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। उसी वक्त रानी बाग पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल विवेक मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंच गये और उन्होंने उनमें से एक बदमाश अमरजीत को पकड़ लिया, जो पिस्तौल लिये हुए था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमरजीत हरियाणा में हत्या के मामले सहित छह आपराधिक मामलों में शामिल है और जमानत पर था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/