Prakash veg

Latest news uttar pradesh

अगर हारना ही पड़े तो एमएस धोनी के खिलाफ हारने का गम नहीं… हार्दिक पांड्या ने जीता दिल

1 min read

गुजरात टाइटन्स का लगातार दूसरे साल आईपीएल खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली यह टीम खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पांच विकेट से हार गई।

अगर हारना ही पड़े तो एमएस धोनी के खिलाफ हारने का गम नहीं... हार्दिक पांड्या ने जीता दिल

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का खिताबी मुकाबला गंवाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की। हार्दिक पांड्या ने अपना करियर धोनी की कप्तानी में शुरू किया था। पांड्या कई बार कह चुके हैं कि कप्तानी की गुर उन्होंने धोनी से सीखे हैं। खिताबी मुकाबला हारने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि अगर हारना ही पड़ा तो वह धोनी के खिलाफ ही हारना चाहेंगे। गुजरात टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए थे, बारिश के चलते सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट मिला था। रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर सीएसके को चैंपियन बनाया।

हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हमने सबकुछ सही किया। हम पूरे दिल से खेले और मुझे अपनी टीम पर गर्व है, जिस तरह से उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में फाइट की। हमारा एक उद्देश्य है कि हम जीतते एकसाथ हैं, हम हारते एकसाथ हैं। मैं यहां कोई भी बहाना नहीं बनाऊंगा। सीएसके ने बेहतर खेल क्रिकेट खेली। हमने काफी शानदार बल्लेबाजी की, खासकर साई सुदर्शन ने। इस लेवल पर इतना अच्छा खेलना आसान नहीं होता है। हम हर खिलाड़ी को बैक करते हैं और कोशिश करते हैं हम उनका बेस्ट इस्तेमाल कर सकें। लेकिन उनकी सफलता, उनकी सफलता है। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की… मोहित शर्मा, राशिद खान और मोहम्मद शमी सभी।’

धोनी को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मैं उनके लिए बहुत खुश हूं, उनके लिए नीयत ने ऐसा लिखा था। अगर मुझे हारना ही था, तो मैं उनके खिलाफ ही हारना पसंद करूंगा। अच्छी चीजें, अच्छे लोगों के साथ होती हैं। और वह बेस्ट लोगों में हैं, मैं जानता हूं। भगवान काफी दयालु रहे हैं, मेरे ऊपर भी भगवान की कृपा है, लेकिन आज रात उनकी थी।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/