Prakash veg

Latest news uttar pradesh

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, गंगानगर में 100 के पार और मुंबई में 96 रुपए हुआ पेट्रोल, जानें अन्य शहरों का हाल

1 min read

 पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं। कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में दाम नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 89.54 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में पट्रोल की कीम 96 रुपये हो गई है। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल का रेट 100 रुपये के पार पहुंच गया है। यहा आज पेट्रोल का रेट 100.13 रुपये रहा।

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…

 

शहर का नाम पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
मुंबई 96.00 86.98
चेन्नई 91.68 85.01
कोलकाता 90.78 83.54
दिल्ली 89.54 79.95

स्रोत: IOCL

सिर्फ आठ दिन में 2.57 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

राजस्थान के गंगानगर मे पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। जो भारत में अब तक का उच्चतम स्तर है। लगातार आठ दिनों में, पेट्रोल के लिए कीमतों में 2.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.57 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की वजह से खुदरा कीमतें बढ़ी हैं। इसका कारण स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर (वैट) और माल भाड़ा अलग अलग राज्यों में भिन्न भिन्न होना है।

राजस्थान में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार
देश में ईंधन पर सबसे अधिक वैट वसूलने वाले राज्य, राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की सबसे अधिक कीमतें हैं। राज्य के श्रीगंगानगर शहर में, पेट्रोल की कीमत बढ़कर 100.13 रुपये और डीजल उछलकर 92.13 रुपये प्रति लीटर हो गया। श्रीगंगानगर में ब्रांडेड पेट्रोल की कीमत 102.91 रुपये प्रति लीटर और इसी तरह के ग्रेड डीजल की कीमत 95.79 रुपये हो गई है। केंद्रीय और राज्य कर, खुदरा बिक्री मूल्य, पेट्रोल के लिए 60 प्रतिशत और डीजल के लिए 54 प्रतिशत हिस्सा बनते हैं। केंद्र सरकार पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पर 32.90 रुपये और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर वसूलती है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/