Prakash veg

Latest news uttar pradesh

इंडिगो पेन्ट्स ने की शेयर मार्केट में शानदार शुरुआत

1 min read

आम बजट 2021-22 के पेश होने के बाद शेयर मार्केट में काफी उछाल देखा जा रहा है। मंगलवार की सुबह शेयर मार्केट फिर से 50 हजार का आंकड़ा पार किया। मंगलवार को ही इंडिगो पेन्ट्स ने भी शेयर मार्केट के शानदार शुरुआत की। स्टाॅक पर  इंडिगो पेन्ट्स 1117.50 रुपये की बढ़त के साथ 2607.50 रुपये पर लिस्ट किया गया। इंडिगो पेन्ट्स 20 से 22 जनवरी के बीच तीन दिन की शेयर बिक्री में 1,176 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को 1,488 रुपये-1,490 रुपये के मूल्य बैंड के 117 गुना सब्स्क्राइब किया गया था। आईपीओ में कंपनी द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयर और सिकोडिया कैपिटल इंडिया, इन्वेस्टमेंट्स IV, एससीआई इनवेस्टमेंट वी, और प्रमोटर हेमंत जालान द्वारा बिक्री के 5.84 मिलियन इक्विटी शेयर भी इसमें शामिल हैं।

 

इंडिगो पेन्ट्स ने शेयर ब्रिकी की शुद्ध 150 करोड़ रुपये तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार के लिए आवंटित किए जाने का प्रस्ताव है। अन्य 50 करोड़ रुपये टिनिंग मशीन खरीद के लिए किया जाएगा। वहीं 25 करोड़ रुपये कंपनी के पुर्नभुगतान या कार्पोरेट मामलों के लिए शेष रहेगा। फाइनेंशियल सर्विस के मोतीलाल के अनुसार, “यह 25 दिनों का वर्किंग साइकल है, जिसमें 28 और 23 इक्विटी रिटर्न प्राप्त करता है।”

 

भारत की 5 वीं सबसे बड़ी पेन्ट कंपनी 

इंडिगो पेन्ट्स भारत की 5 वीं सबसे बडी पेन्ट कंपनी है। 30 सितंबर 2020 तक कंपनी के पास जोधपुर (राजस्थान), कोच्चि (केरल), पुदुक्कोट्टई (तमिलनाडु) तीन मैन्युफैक्चरिंग साइट थे। कंपनी भारत के 27 राज्यों और 7 केन्द्र शासित प्रदेशों में अपने सामान भेजती है। इंडिगो पेन्ट्स सालाना 101,903 लीटर पेन्ट, 93,118 टन पुट्टी और पाउडर पेन्ट के उत्पादन उत्पादन है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/