मणिपुर में दूसरे चरण के लिए वोटिंग के दौरान हिंसा में दो लोगों की मौत
1 min read
Manipur Election Update 2022: मणिपुर चुनाव (Manipur election) के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज 22 सीटों पर कुल 92 उम्मीदवार चुनावी मैदान में मौजूद हैं । कुल 1247 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं और चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दूसरे चरण के इस चुनाव में कई बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद होने वाली हैं। इसी बीच मणिपुर में चुनाव हिंसा (Election Violence) के कारण दो लोगों की मौत हो गई।
मणिपुर में अंतिम चरण के मतदान के दौरान मतदान संबंधी हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना थौबल जिले में और दूसरी सेनापति जिले में हुई । पुलिस के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल इलाके में बीजेपी से निष्कासित नेता सी बिजॉय के आवास पर एक देसी बम फेंका. यह घटना विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के शुरू होने से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात की है ।