उत्तर प्रदेश 2022 के चुनावी दंगल में उतरी महा परिवार पार्टी
1 min readलखनऊ। यूपी प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए भारत महापरिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश देव गुप्ता ने कहा कि हम 2022 विधानसभा चुनाव में 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार लड़ाने जा रहे हैं जिसमें से 296 सीटों के उम्मीदवारों की सूची तैयार है 6 सीटों पर जल्दी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी का एजेंडा बताने एवं वादा करने में विश्वास नहीं करता है हम समस्याओं के समाधान के विकल्पों पर काम करते हैं जिसके लिए हमारी पार्टी अपने घोषणा पत्र के माध्यम से समस्याओं के समाधान को जारी कर रही है और राजनीतिक इतिहास में पहली बार हो रहा है जनता को वादे झूठे नारे और भ्रष्ट राजनीति से ऊब चुकी है जनता रोटी कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत समस्याओं एवं महंगाई गरीबी बेरोजगारी जैसी समस्याओं का निदान चाहती और हमारी पार्टी को इन्हीं आधारों पर जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है यदि ऐसे ही जनता का सहयोग मिलता रहा तो हम जल्द ही पूर्ण बहुमत की सरकार भी बनाएंगे और देश में दूषित हो चली राजनीति की धारा को भी बदलने का काम करेंगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि भारत महापरिवार पार्टी भारत के 5 राज्यों में पुरजोर तरीके से कार्य कर रही है तथा उत्तर प्रदेश के चुनाव में पूर्ण तैयारी के साथ उतरने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है।