सोती फॉउंडेशन ने ‘बाइक राइड फ़ॉर सेफ्टी अवेयरनेस’ बाइक यात्रा को हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ
1 min read
लखनऊ से कैंची धाम तक बाइक यात्रा का हुआ आगाज
लखनऊ । राजधानी के शुभम सोती फाउंडेशन के मुखिया आशुतोष सोती ने लखनऊ से कैंची धाम (उत्तराखंड) के लिए बाइक राइड सेफ्टी अवेरनेस (बाइक यात्रा ) को वीमेन पावर लाइन (1090) चौराहें से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । शुभम सोती फाउंडेशन के द्वारा इस अयोजन का मुख्य उद्देश्य अपने सम्पूर्ण मार्ग में बाइक सवार जन साधारण को यह संदेश देना है की सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करते हुए वाहन चलाये और सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुचे । इस बाइक यात्रा में हल्दवानी से बाइकर विनायक और सिद्धार्थ भी लखनऊ से आ रहे शुभम पांडेय के बाइक ग्रुप में सम्मिलित हो कर कैची धाम बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए जाएंगे इस यात्रा में बाइकर द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमो व सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा बाइकर द्वारा निम्न संदेश दिए जाएंगे जैसे वाहन चलाते समय सुरक्षा का ध्यान रखे, सदैव हेलमेट/ सीट बेल्ट का प्रयोग करें , ट्रैफिक नियमो का पालन करें ,अत्यधिक रफ्तार एवं नशे में वाहन ना चलाये,सड़क पर वाहन चलाते समय धैर्य का परिचय दे आज इस यात्रा के शुभारंभ के उपरांत ये समस्त बाइकर्स और साथ मे यूनाइटेड राइडर्स ऑफ लखनऊ ग्रुप के सदस्यों के साथ लखनऊ शहर में सिटी राइड करेंगे और कल प्रातः कैची धाम उत्तराखंड के कूच करेंगे।