भागवत कथा से प्रेरित होकर बच्चों के लिए जीवन-कौशल पहल
1 min read
देवरिया। बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर लाइफटूलबॉक्स फाउंडेशन द्वारा एक प्रेरक पहल की गई। यह पहल हिमांशु शुक्ला के निवास पर आयोजित भागवत कथा से प्रेरित रही, जो उनके पिता डॉ. ओम प्रकाश शुक्ला एवं परिवार के लिए आयोजित की गई थी। कथा के दौरान यह विचार सामने आया कि गीता और श्रीकृष्ण के जीवन मूल्यों को बचपन में ही क्यों न सिखाया जाए।
इसी सोच के तहत “कृष्ण कोड” कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को गीता के चयनित श्लोक सरल व व्यवहारिक भाषा में समझाए गए। इसके साथ “दिल से बोलो चैम्पियनशिप” में बच्चों को आत्म-अभिव्यक्ति का मंच मिला। नेतृत्व संवाद के जरिए भावनात्मक बुद्धिमत्ता, संवाद कौशल और नेतृत्व क्षमता पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम का मार्गदर्शन आयकर विभाग की उप आयुक्त कृतिका ने किया, जबकि लाइफटूलबॉक्स फाउंडेशन के संस्थापक हिमांशु शुक्ला की प्रमुख भूमिका रही।
