मत्स्यजीवी एफएफपीसी का किया गया निरीक्षण, प्रगति की ली जानकारी
1 min read
देवरिया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मांधाता सिंह ने शुक्रवार को मत्स्यजीवी फिश फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, बरहज कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एफएफपीसी के चेयरमैन निषाद जितेन्द्र भारत से संस्था की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान संबंधित फाइलों का अवलोकन करते हुए उन्होंने एफएफपीओ के कार्यों पर संतोष जताया तथा हर संभव तकनीकी सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इसके बाद डॉ. सिंह ने परसिया तिवारी स्थित एफएफपीओ से जुड़े तालाबों का निरीक्षण किया और मत्स्य पालकों से संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत मछुआरों को आर्थिक सहायता, प्रशिक्षण, ऋण सुविधा, ब्याज अनुदान एवं आधारभूत संरचना विकास का लाभ दिया जा रहा है, जिससे मछली उत्पादन बढ़े और किसानों की आय में वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर निदेशक ज्ञानेश्वर सिंह, सीमिरखी देवी, निवसिड जिला प्रभारी सर्वेश कुमार सहित कई मत्स्य पालक उपस्थित रहे।
