चीन के साथ समझौता करना ब्रिटेन के लिए बहुत ख़तरनाक: ट्रंप
1 min read
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ब्रिटेन के लिए चीन के साथ समझौते करना ‘बहुत ख़तरनाक’ है. यह बयान ऐसे समय आया है, जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर चीन दौरे पर हैं.
ट्रंप की यह प्रतिक्रिया पीएम स्टार्मर और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक के बाद सामने आई है.
यह तीन दिन का दौरा ब्रिटेन और चीन के रिश्तों को नए सिरे से मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का मक़सद व्यापार और निवेश को बढ़ाना है.
फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री के प्रीमियर के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि ब्रिटेन के चीन के साथ कारोबारी रिश्ते बढ़ाने पर उनकी क्या राय है, तो उन्होंने कहा, “यह उनके लिए बहुत ख़तरनाक है.”
यह बयान उस समय आया है, जब पीएम स्टार्मर ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात के बाद ब्रिटेन और चीन के रिश्ते ‘अच्छी और मज़बूत स्थिति’ में हैं.
शुक्रवार को ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि राष्ट्रपति शी के साथ हुई ‘बहुत अच्छी बैठकों’ से वही स्तर का संवाद हुआ, जिसकी उन्हें उम्मीद थी.
