क्षतिग्रस्त वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
1 min read
देवरिया। जनपद के रुद्रपुर पुलिस थाने की पुलिस ने शनिवार को एक क्षतिग्रस्त चारपहिया वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली कि जगदीश एकेडमी पिड़रा के पास सड़क किनारे खाई में एक वाहन गिरा हुआ है। सूचना पर उपनिरीक्षक कृष्णाकांत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जांच के दौरान खाई में पड़े वाहन संख्या डी एल 4 CAP 8465 के अंदर रायल स्टैग व रायल ग्रीन शराब की कई बोतलें टूटी हुई मिलीं, जबकि कुछ बोतलें सुरक्षित पाई गईं। पुलिस ने मौके से 40 बोतल रायल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की तथा 70 बोतल रायल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडेड व्हिस्की (हरियाणा निर्मित) बरामद की।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेते हुए अज्ञात चालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध थाना रुद्रपुर पर मुकदमा संख्या 43/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
