निराश्रित गोवंश के संरक्षण को लेकर किया नोडल अधिकारी ने दौरा
1 min read
निराश्रित गोवंश के संरक्षण को लेकर किया नोडल अधिकारी ने दौरा
देवरिया। निराश्रित गोवंश संरक्षण योजनाओं के प्रभावी संचालन एवं व्यवस्थाओं के मूल्यांकन हेतु नोडल अधिकारी डॉ. संजय श्रीवास्तव, अधीक्षक मंडलीय प्रयोगशाला गोरखपुर ने शनिवार को जनपद का भ्रमण किया। उनके साथ पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकांत तिवारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कान्हा गोशाला पिपरपाती, कांजी हाउस बैकुंठपुर, वृहद गो संरक्षण केंद्र सुकरौली, पिपरा चंद्रभान तथा कान्हा गोशाला गौरी बाजार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में भूसा गृह, सीसीटीवी कैमरा, हरा चारा, पेयजल एवं गोवंश के भरण-पोषण की व्यवस्थाओं का स्थलीय सत्यापन किया गया। नोडल अधिकारी ने अशक्त व बीमार पशुओं के लिए आइसोलेशन रूम के निर्माण तथा आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण एवं बधियाकरण की ऑनलाइन फीडिंग शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही मृत पशुओं का सम्मानजनक तरीके से शव निस्तारण करने के निर्देश केयरटेकर को दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
