यूपी दिवस आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न
1 min read
देवरिया। प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर विकास भवन स्थित गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद स्तर पर यूपी दिवस का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किए जाने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा सूचना, जागरूकता एवं लाभपरक स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र लाभार्थी मौके पर ही आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना, समाज कल्याण विभाग की पेंशन व छात्रवृत्ति, महिला एवं बाल विकास, कृषि, स्वास्थ्य, श्रम, ग्रामीण विकास सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक स्टॉल पर प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की जाए।
बैठक में स्वच्छता, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा, यातायात व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की गई तथा सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
