Prakash veg

Latest news uttar pradesh

इक्यावन कुंडीय हवन यज्ञ के साथ सरस्वती पूजन का हुआ आयोजन

1 min read

देवरिया। नगर के सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर भव्य सरस्वती पूजन एवं इक्यावन कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन श्रद्धा और वैदिक विधि-विधान के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान हजारों छात्र-छात्राओं ने हवन कुंड में आहुतियां देकर मां सरस्वती का आह्वान किया।
विद्यालय परिसर में प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा हवन कुंड स्थापित किए गए, जहां केंद्रीय यज्ञ स्थल से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक आहुतियों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। हवन में घी, तिल, कपूर, गुग्गुल, चंदन सहित विभिन्न हवन सामग्रियों की आहुतियों से संपूर्ण वातावरण शुद्ध हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने मुख्य यजमान के रूप में आहुतियां प्रदान कीं। नवनियुक्त प्रबंधक बैकुंठनाथ, अध्यक्ष मुन्नीलाल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सतीष गौड़ ने भी यज्ञ में सहभागिता की। आचार्य विश्वजीत तिवारी ने मुख्य पुरोहित के रूप में यज्ञ संपन्न कराया।
कार्यक्रम के उपरांत नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं वीर हकीकत राय की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन में समस्त आचार्यगण, छात्र एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संयोजन जितेंद्र मिश्र ने किया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/