दिल्ली चलो नारे के प्रणेता थे नेताजी सुभाष बाबू : चंद्रभूषण
1 min read
देवरिया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के डुमरी स्थित समाजवादी पार्टी जनसंपर्क कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष बाबू ‘दिल्ली चलो’ नारे के प्रणेता थे और उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
उन्होंने कहा कि 23 जनवरी 1897 को जन्मे नेताजी ने आईसीएस जैसी प्रतिष्ठित सेवा को त्यागकर देश को स्वतंत्र कराने का कठिन मार्ग चुना। महात्मा गांधी की अहिंसात्मक विचारधारा से अलग उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध सशस्त्र संघर्ष की अलख जगाई। ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे ओजस्वी नारे से उन्होंने देशवासियों में बलिदान की भावना जागृत की।
कार्यक्रम में रामप्यारे यादव, श्रीकांत धरकार, शंकर गोंड, बेलभद्र गोंड, अभिषेक गोंड, अमीन अंसारी, लालू अंसारी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने नेताजी को श्रद्धापूर्वक नमन किया।
