जल्दी आएं, ज्यादा लाभ पाएं: राहत योजना
1 min readराहत योजना के दूसरे चरण में चला सघन अभियान
देवरिया। रुद्रपुर में बिजली बिल राहत योजना के दूसरे चरण में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने के उद्देश्य से विद्युत विभाग द्वारा सघन प्रचार-प्रसार एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पंजीकरण न कराने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध अस्थायी विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई भी की जा रही है।
गुरुवार को विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय गौरी बाजार के उपखंड अधिकारी चंदन जायसवाल के नेतृत्व में रूद्रपुर उपखंड के आजाद नगर वार्ड, पूर्वी तिवारी टोला, ग्राम निबही, तिवई एवं मदनपुर क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इस दौरान बकाया बिल जमा न करने वाले 64 उपभोक्ताओं का अस्थायी कनेक्शन काटा गया, जबकि 39 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही योजना में पंजीकरण कराकर राहत का लाभ लिया।
विभाग ने बताया कि योजना में पंजीकरण शुल्क मात्र दो हजार रुपये है। इसके तहत 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी तथा मूलधन में 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय रहते योजना का लाभ लें, अन्यथा कार्रवाई जारी रहेगी।
