ऑपरेशन कन्विक्शन में हत्या का दोषी आजीवन कारावास से दंडित
1 min readदेवरिया। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत देवरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभावी पैरवी के चलते हत्या के एक मामले में न्यायालय ने अभियुक्त को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। महुआडीह थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 168/2023 धारा 302 भादवि एवं 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियुक्त आदित्य चौहान पुत्र गोरख निवासी बलटिकरा को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास तथा एक लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।
इस मामले में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता, पुलिस पैरवीकार एवं मॉनिटरिंग सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी सतत निगरानी से अभियोजन को सफलता मिली।
