हत्या के प्रयास मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readदेवरिया। जनपद के खुखुन्दू थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
खुखुन्दू पुलिस ने मु0अ0सं0 03/2026 धारा 191(2), 115(2), 117(2), 109(1), 351(2), 324(4) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मोनू यादव पुत्र मुनीब निवासी पिपरा खेमकरन को पिपरा खेम चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।
बताया गया कि 2 जनवरी की रात वादी व उसके साथी पर लाठी-डंडों से हमला किया गया था, जिसमें वादी गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस द्वारा मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
