आपत्तिजनक कार्यक्रम के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित
1 min readदेवरिया। जनपद के सदर विकास खंड के संविलियन विद्यालय महुई में विद्यालय परिसर के कथित दुरुपयोग एवं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने प्रभारी प्रधानाध्यापक रामश्रृंगार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी सदर की जांच आख्या के अनुसार बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के विद्यालय परिसर में निजी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो शासनादेश का स्पष्ट उल्लंघन है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई अनियमितताएं भी पाई गईं, जिनमें शिक्षण व्यवस्था की लापरवाही, कक्ष-कक्षों की अव्यवस्था, टीएलएम का प्रयोग न होना, खेल सामग्री का समुचित उपयोग न होना तथा छात्रों की कम उपस्थिति शामिल है।
प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबन अवधि में बीआरसी देवरिया सदर से संबद्ध किया गया है। प्रकरण की जांच हेतु खंड शिक्षा अधिकारी देसही देवरिया को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जिन्हें 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
