अखंड भारत के समर्थक थे गफ्फार खान गांधी : चंद्रभूषण
1 min readदेवरिया। खान अब्दुल गफ्फार खान गांधी के स्मृति दिवस पर रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित समाजवादी पार्टी जनसंपर्क कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण यादव ने कहा कि फ्रंटियर गांधी के नाम से प्रसिद्ध गफ्फार खान गांधी अंग्रेजी दासता के प्रखर विरोधी और अखंड भारत के समर्थक थे। उन्होंने अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग पर चलते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में ऐतिहासिक योगदान दिया। यादव ने कहा कि ‘बादशाह खान’ ने महात्मा गांधी से प्रेरित होकर खुदाई खिदमतगार संगठन की स्थापना कर सामाजिक चेतना को नई दिशा दी। उन्होंने भारत विभाजन का कड़ा विरोध किया, जिसके कारण उन्हें पाकिस्तान में लंबे समय तक कारावास झेलना पड़ा। वर्ष 1988 में उनका निधन हुआ। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
