मैजिक वाहन में ठूंसकर ले जाए जा रहे थे 30 मजदूर, ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
1 min readदेवरिया। जनपद मुख्यालय के गोरखपुर ओवरब्रिज के पास ट्रैफिक पुलिस ने एक मैजिक वाहन को पकड़ा, जिसमें करीब 30 मजदूरों को क्षमता से अधिक भरकर ले जाया जा रहा था। सभी मजदूर बिहार के कटिहार जिले के बताए जा रहे हैं, जिन्हें देवरिया से गोरखपुर ले जाया जा रहा था। नियमों के अनुसार मैजिक वाहन में सवारी ढोना प्रतिबंधित है। ट्रैफिक पुलिस ने सभी मजदूरों को सुरक्षित उतारकर वाहन का चालान किया और चालक को कड़ी चेतावनी दी।
