दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 144 लीटर अवैध शराब बरामद
1 min readदेवरिया। जनपद में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना श्रीरामपुर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 16 पेटी अवैध देशी शराब ब्रांड ‘बंटी बबली’ बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 144 लीटर है। तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं। गिरफ्तार तस्कर बिहार के सिवान और गोपालगंज जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
