संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला नाबालिग युवती का शव, हत्या की आशंका
1 min readदेवरिया। जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग युवती का शव गांव के बाहर बगीचे में पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर युवती की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार युवती की गुमशुदगी की शिकायत पहले ही पुलिस में दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सुबह ग्रामीणों ने बगीचे में शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
