यातायात पुलिस को आधुनिक उपकरणों व सीपीआर का दिया प्रशिक्षण
1 min readदेवरिया । पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में यातायात पुलिस कार्यालय में सीसी टीम के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को ब्रेथ एनालाइजर, स्पीड रडार गन और बॉडी वॉर्न कैमरे के प्रयोग की जानकारी दी गई। साथ ही सुरक्षा हेतु फ्लोरोसेंट जैकेट वितरित की गई। पुलिस अस्पताल के डॉक्टर संजय गुप्ता ने फर्स्ट एड व सीपीआर का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल सहायता मिल सके।
