चोरी की बाइक व शराब के साथ दो तस्कर पकड़े
1 min readदेवरिया। ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना बनकटा पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरसाइकिल व 15.4 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर सोहनपुर एकडगा मार्ग से भानुप्रताप यादव व परमजीत गोड़ को पकड़ा गया। उनके पास से दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
