पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दहेज हत्या में उम्रकैद
1 min readदेवरिया। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत देवरिया पुलिस की प्रभावी पैरवी से दहेज हत्या के एक मामले में न्यायालय ने अभियुक्त को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। थाना सलेमपुर में दर्ज मु0अ0सं0-54/2022 धारा 302 भादवि, डीपी एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त जयगोविन्द यादव निवासी धनौती राय को न्यायालय ने दोषी पाते हुए 15 हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया। इस मामले में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरेन्द्र निषाद, कोर्ट मुहर्रिर सौरभ त्रिपाठी, पैरवीकार आरक्षी बृजेश कुमार तथा मॉनिटरिंग सेल प्रभारी दुर्गेश सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
