Prakash veg

Latest news uttar pradesh

मुर्शिदाबाद में BLO के सुसाइड मामले में TMC कार्यकर्ता गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

1 min read
मुर्शिदाबाद में BLO के सुसाइड मामले में TMC कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक बीएलओ की मौत मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। परिजनों ने आरोप लगाया था कि SIR से जुड़े दबाव के कारण BLO ने आत्महत्या कर ली थी। वहीं अब, BLO की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक टीएमसी समर्थक को गिरफ्तार किया है। टीएमसी समर्थक पर बीएलओ को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक आरोपी बुलेट खान ने BLO से ₹20 लाख उधार लिए थे, लेकिन बाद में उसने पैसे वापस नहीं किए। यह भी आरोप है कि जब BLO ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

स्कूल में मिला बीएलओ का शव

बता दें कि शनिवार देर रात मुर्शिदाबाद जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में बीएलओ का फंदे से लटकता हुआ शव मिला था। बीएलओ के परिवार ने आरोप लगाया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर काम के अधिक दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। रानीतला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान हमीमुल इस्लाम (47) के रूप में हुई है। हमीमुल इस्लाम पैकमरी चार कृष्णपुर बॉयज प्राइमरी स्कूल में शिक्षक और खारिबोना ग्राम पंचायत के अंतर्गत पुरबा अलापुर गांव में एक बूथ पर बीएलओ थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि हमीमुल शनिवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं आए।

CEC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन 

बता दें कि बीएलओ की लगातार हो रही मौतों के मामले को लेकर बीएलओ के एक वर्ग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सामने सोमवार को विरोध प्रदर्शन भी किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया गया कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के जारी एसआईआर के दौरान कई बीएलओ की मौत के प्रति उदासीन रहा है। प्रदर्शनकारी बीएलओ अधिकार रक्षा समिति के सदस्य हैं। उन्होंने दावा किया कि यह प्रक्रिया शुरू होने के बाद से राज्य भर के बीएलओ “अत्यधिक मानसिक और शारीरिक दबाव” में हैं और इसके काम का भार उनके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/