2026 Tata Punch Facelift launched: भारतीय ऑटो बाजार में टाटा मोटर्स ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर माइक्रो-SUV Tata Punch का 2026 फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह पंच का पहला बड़ा अपडेट है, जिसमें डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी और सेफ्टी तक कई अहम बदलाव किए गए हैं। खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और आज से बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
बदला-बदला लुक, ज्यादा प्रीमियम डिजाइन
2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर को फ्रेश लुक दिया गया है। इसमें अपडेटेड LED हेडलैंप्स, ब्लैक-आउट ग्रिल, नए LED DRLs और रिस्टाइल्ड बंपर के साथ LED टेललाइट्स दी गई हैं। टॉप वेरिएंट में नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं, जो SUV को ज्यादा स्पोर्टी और बोल्ड अपील देते हैं।
हाई-टेक केबिन और एडवांस फीचर्स
केबिन के अंदर भी बड़ा अपडेट देखने को मिलता है। कार में 26.03 सेमी का अल्ट्रा-व्यू HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो-डिमिंग IRVM, IRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैडल शिफ्टर्स और सीएनजी AMT शिफ्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। बूट स्पेस 210 लीटर का है, जो इस सेगमेंट में अच्छी क्षमता मानी जाती है।
दमदार इंजन ऑप्शन
लीक्स के मुताबिक, 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट में नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। मौजूदा मॉडल की तरह इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और iCNG वेरिएंट का ऑप्शन भी मिल सकता है।