सपा सुप्रीमो ने देवरिया व मुरादाबाद के दिवंगत बीएलओ के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के चेक सौंपे और गहरी संवेदना किया व्यक्त
1 min read
देवरिया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बीएलओ कर्मियों के पीड़ित परिवारों को दी गई आर्थिक सहायता की चारों ओर सराहना हो रही है। 10 जनवरी को सपा प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में उन्होंने देवरिया व मुरादाबाद के दिवंगत बीएलओ के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के चेक सौंपे और गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि एसआईआर ड्यूटी के दौरान अत्यधिक कार्यदबाव के कारण आत्महत्या करने अथवा हृदयाघात से निधन होने वाले बीएलओ कर्मियों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा पूर्व में अखिलेश यादव ने की थी। इसी क्रम में सलेमपुर तहसील देवरिया के लेखपाल आशीष कुमार गौतम की पत्नी कंचन गौतम तथा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-7 की बीएलओ रंजू दुबे के पति जगदम्बा दुबे को दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया।
समाजवादी पार्टी देवरिया की ओर से इस मानवीय पहल के लिए अखिलेश यादव को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी गईं।
