मेले में दी जाएं सभी स्वास्थ्य सुविधाएं: देवरिया सीएमओ
1 min read
देवरिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजरिया व बेलही में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य मेले में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने दोनों पीएचसी पर प्रसव सेवाएं शुरू कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि मेले में आने वाले प्रत्येक मरीज को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
सीएमओ ने बताया कि जनपद के 80 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित आरोग्य मेलों में कुल 3224 मरीजों का इलाज किया गया तथा मलेरिया, डेंगू, हेपेटाइटिस बी और सी सहित 228 जांचें की गईं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा भंडार, लैब और ओपीडी का जायजा लिया और मरीजों से मधुर व्यवहार व स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान राय कमलेश्वर श्रीवास्तव सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।
