शिक्षा, सेवा और समर्पण का प्रतीक बने मिथुन चौरसिया
1 min read
देवरिया। सलेमपुर ऑल इंडिया एनबीसीई आईएएन मीट 2026 के दौरान एमएसडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, सलेमपुर के संस्थापक मिथुन कुमार चौरसिया को शिक्षा एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रसिद्ध अभिनेता राहुल बनर्जी द्वारा प्रदान किया गया।
यह राष्ट्रीय सम्मान शिक्षा के विस्तार, कौशल विकास और सामाजिक उत्थान के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को मान्यता देता है। साधारण पृष्ठभूमि से आगे बढ़कर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है।
माता निर्मला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित एमएसडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के माध्यम से उन्होंने शिक्षा, कला, विज्ञान, वाणिज्य और कौशल विकास का सशक्त मंच तैयार किया है, जिससे वर्तमान में एक हजार से अधिक छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।
वे राष्ट्रीय कंप्यूटर शिक्षा परिषद भारत के भी संस्थापक अध्यक्ष हैं। उनकी सामाजिक संवेदनशीलता और सेवा भावना अनेक युवाओं को प्रेरित कर रही है।
