बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, सिर में मारी गोली; तीन हफ्तों में पांचवीं घटना
1 min read
बांग्लादेश में एक ओर हिंदू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक उसे सिर में गोली मारी गई है। तीन हफ्तों के भीतर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की यह पांचवीं घटना है। यह घटना जाशोर जिले में हुई है। घटना को लेकर इलाके में काफी ज्यादा तनाव है। जानकारी के मुताबिक घटना मणिरामपुर उपजिला के कोपलिया बाजार स्थित वार्ड नंबर 7 में शाम 5 बजकर 45 मिनट पर हुई।
बाजार में बैठा था, तभी बरसाई गोलियां
मारे गए युवक की पहचान 45 वर्षीय राणा प्रताप के रूप में हुई है। उसके पिता का नाम तुषार कांति बैरागी बताया गया है। वह केशवपुर उपजिला के अरुआ गांव का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब राणा प्रताप बाजार में बैठा था, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसके ऊपर गोलियां बरसा दीं। राणा के शरीर में कई गोलियां लगीं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
