लग्जरी वाहन से 85.32 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
1 min read
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर की जा रही थी तस्करी, दो अभियुक्त गिरफ्तार
देवरिया। जनपद में अपराध, अपराधियों एवं अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत खामपार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
बीती रात संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छपिया मोड़ के पास से एक लग्जरी वाहन को रोका। जांच में वाहन पर लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। वाहन पर अंकित नंबर बी आर 28एइ 0673 था
जबकि वाहन का वास्तविक पंजीकरण नंबर बी आर 28एजे 5260 बताया गया। वाहन की तलाशी लेने पर 357 पाउच अंग्रेजी शराब (8PM) 180 एमएल एवं 117 शीशी अंग्रेजी शराब ऑफ्टर डार्क 180 एमएल, कुल 85.32 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों
चंदन सिंह पुत्र स्व. सकलदीप, निवासी जगीराहा, थाना मोहम्मदपुर, जनपद गोपालगंज (बिहार) व बिट्टू कुमार पुत्र रामाजी यादव, निवासी बगौरा, थाना दरौदा, जनपद सिवान (बिहार) को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में खामपार पुलिस ने मु0अ0सं0 003/2025, धारा 341(2) बीएनएस एवं 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
