यूपी नियोजन विभाग ; आधार कार्ड को जन्मप्रमाण पत्र के रूप में अस्वीकृति ।
1 min read
यूपी नियोजन विभाग द्वारा जारी नोटिस में आधार कार्ड को लेकर नया अपडेट आया है, जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अब आधार कार्ड को जन्मतिथि के प्रमाण के तौर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। नियोजन विभाग के दिए निर्देश के अनुसार आधार कार्ड के साथ कोई जन्म प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होता है, इसलिए इसे जन्मतिथि का प्रमाण नहीं माना जा सकता। बता दें कि नियोजन विभाग के विशेष सचिव अमित सिंह बंसल ने सभी डिपार्टमेंट्स को यह आदेश जारी किया है कि जन्म प्रमाण पत्र के रूप में अब आधार कार्ड मान्य नहीं होगा। राज्य सरकार के तमाम विभागों में अभी भी आधार कार्ड को जन्म तिथि के प्रमाण के तौर पर स्वीकार किया जा रहा है। इसलिए राज्य सरकार के सभी विभागों से अनुरोध है कि आधार कार्ड को जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार ना करें।
गौरतलब है कि आधार कार्ड को लेकर एक ऐसा ही आदेश महाराष्ट्र सरकार ने भी जारी किया है। जिसमें अगस्त 2023 अधिनियम में संशोधन के बाद सिर्फ आधार कार्ड से बने सभी बर्थ सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिए जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि गैरकानूनी कामों के लिए फेक बर्थ सर्टिफिकेट और मृत्यु प्रमाण पत्र का इस्तेमाल रुके।
