सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 का वृंदावन में समापन,
1 min read
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री की अगुवाई में दिल्ली से शुरू हुई पदयात्रा का रविवार को वृन्दावन चार धाम के पास समापन हो गया। समापन सभा में सनातनियों को पांच संकल्प दिलाये गए। हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग के समर्थन के लिये 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू हुई पदयात्रा करीब 170 किमी चलते हुए रविवार को वृंदावन पहुंची। पदयात्रा के समापन पर चार धाम के पास एक महासभा हुई जिसमें पदयात्रियों के साथ ब्रजवासी संत, महंत और सनातनी शामिल हुए इतना ही नहीं इस पदयात्रा में मशहूर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर भी शामिल हुई, उन्होंने ने कहा, 30 साल पहले जब हमने बालाजी टेलीफिल्म्स कंपनी को शुरू किया और सीरियल में तुलसी, पार्वती जैसे नामों से अपने किरदारों को रखा तो लोगों ने कहा कि ये क्या हो रहा है टीवी पर ऐसे नाम क्यों तो मैंने लोगों से कहा कि वक्त आ गया है कि हम हमारे धर्म को हमारे कर्म से जोड़ें।
इस सनातन हिन्दू पदयात्रा में एकता कपूर ही नहीं शिल्पा शेट्टी, राजपाल यादव जैसे सितारे भी समलित हुए, इस यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दिल्ली से कश्मीर तक यात्रा निकालने की घोषणा की। उन्होंने हिन्दुओं को प्रतिदिन हनुमान चलीसा का पाठ करने, रामचरित मानस और गीता का एक-एक श्लोक का अध्ययन करने तथा संस्कृत पढ़ने का आह्वान किया। जगद्गुरु ने कहा कि संसद में 370 सीट होने पर निश्चित तौर पर हिन्दू राष्ट्र बनेगा, उसी के लिये यह पदयात्रा की जा रही है।
