आप की रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा में बदलाव
1 min read
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान घोषणा करते हुए कहा था कि 3 अक्टूबर 2025 को “रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा” जो अयोध्या से प्रयागराज तक होनी वाली थी उसमें संशोधन किया गया जिससे अब यह पदयात्रा 31 अक्टूबर को प्रयागराज से शुरू होकर 15 नवंबर को अयोध्या में खत्म होगी। जनता से अपील करते हुए कहा कि यह पदयात्रा केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि करोड़ों बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ है। इसलिए हर एक नौजवान, किसान, मजदूर औ व्यापारी को मिलकर इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहिए आप नेता ने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से बेरोज़गारी, सामाजिक न्याय और शिक्षा जैसे मुद्दों को व्यापक स्तर पर उठाया जाएगा। वही आप नेता ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के लाखों नौजवान सरकारी नौकरियों कि तलाश में भटक रहे हैं लेकिन लगातार होने वाले पेपर लीक और भर्ती घोटालों ने उनकी ज़िंदगी को तबाह कर रखा है। सरकार नौजवानों को नौकरी देने के बजाय झूठे वादों से गुमराह कर रही है। वही आप पार्टी हमेशा से ही देशवासियों के हित को प्राथमिकता देती आई है यूपी में एक भी विधायक न होने के बावजूद भी सरकारी स्कूलों को बंद कर रहे मुद्दे को भी बड़ी मजबूती से उठाया आप नेता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा न तो शिक्षा कि बात करती है न ही रोजगार कि वह तो केवल धर्म की राजनीति करने में लगी है धर्म के नाम पर हिंदू- मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं , संजय सिंह ने किसानों कि स्थिति को लेकर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा शिक्षा, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय की लड़ाई है।