दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, झूलते तार की चपेट में आने से चार झुलसे, एक की हालत गंभीर
1 min read
महराजगंज। जिले के पनियरा थाना क्षेत्र से एक दुखद और गंभीर हादसे की खबर सामने आई है। रजौड़ा खुर्द में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली झूलते हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे तीन युवक और एक मासूम बालक गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।
यह हादसा शुक्रवार को हुआ, जब नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर 5 कबीर नगर से ग्रामीण दो प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से राजौड़ा खुर्द की ओर जा रहे थे। राजौड़ा खुर्द तिराहे के पास पहुँचते ही, सड़क पर काफी नीचे झूल रहा हाईटेंशन तार ट्रॉली पर रखी प्रतिमा में लगे लोहे के फ्रेम से टकरा गया। तार के टकराते ही ट्रॉली में भयंकर करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में उस पर सवार कई लोग आ गए।
इस दर्दनाक हादसे में चार लोग झुलस गए। घायलों में 25 वर्षीय शत्रुघ्न, 17 वर्षीय निखलेश, 8 वर्षीय अमित सहित एक अन्य युवक शामिल है। तत्काल ही आनन-फानन में घायलों को पनियरा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जाँच के बाद, घायलों में से एक युवक की नाजुक हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए सीधे तौर पर बिजली विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि पनियरा क्षेत्र में जगह-जगह हाईटेंशन बिजली के तार काफी नीची और जर्जर अवस्था में लटक रहे हैं, जिसकी शिकायतें कई बार की गई हैं, लेकिन विभाग द्वारा उनकी मरम्मत नहीं की जाती। इसी लापरवाही के कारण आए दिन इस तरह की जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से तत्काल प्रभाव से झूलते और नीचे लटकते तारों को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की भयावह घटनाओं को रोका जा सके और क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।