सदर की प्रसिद्ध रामलीला में आज भव्य श्रीराम बारात का आयोजन
1 min read
लखनऊ। लाला गुरुचरण लाल रौनियार वैश्य प्रन्यास द्वारा कई वर्षों से जारी श्री रामलीला में आज प्रभु श्री राम की भव्य बारात का आयोजन होगा शनिवार सायं 06:00 बजे बनिया मोहाल स्थित मंदिर प्रांगड़ में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व अंजनीपुत्र हनुमान का पूजन कर उनकी आरती होगी उसके बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम रथ पर सवार हो नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष राम बारात में 9 बैड,9 बग्घी, 4 घोड़े , 4 ऊंट, डांडिया डांस व 4 आकर्षक झाकियां दर्शकों को देखने को मिलेंगी वही इस वर्ष बाहुबली हनुमान की झाकी भी दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी कार्यक्रम संचालक ने बताया कि बारात सदर बाजार के बनिया मोहाल से सायं 06:30 बजे नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान कर उदयगंज, महाराणा प्रताप चौराहा से श्रीराम रोड होते हुए अमीनाबाद , कैसरबाग चौराहे पर सम्पन्न होकर पुनः सदर लौटेगी वहीं राम बारात के आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई है । ताकि आयोजन को सकुशल निर्बाध सम्पन्न कराया जा सके।