खतरनाक स्पीड ब्रेकर बना हादसे और दरारों की वजह, लोगों में रोष
1 min readमहराजगंज। नगर पंचायत पनियरा स्थित एनएच 328 पर दुर्गा मंदिर चौराहे पर बना स्पीड ब्रेकर स्थानीय लोगों के लिए दिन-प्रतिदिन मुसीबत साबित हो रहा है। तेज रफ्तार गाड़ियों के अचानक ब्रेक लगाने और झटकों के कारण इस ब्रेकर से आसपास के मकानों और दुकानों में दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं। यही नहीं, चौराहे पर स्थित माँ दुर्गा के मंदिर में स्थापित प्रतिमा में भी दरारें आ गई हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नवरात्र के त्योहार को देखते हुए प्रतिमा की मरम्मत कारीगर बुलाकर कराई गई है। बावजूद इसके, प्रतिमा में लगातार आ रही दरारों से लोगों में गहरी नाराजगी और चिंता व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो न केवल माँ दुर्गा की प्रतिमा टूट सकती है बल्कि आसपास बने मकान भी गिरने के कगार पर पहुंच सकते हैं।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप कसौधन ने इस गंभीर समस्या को लेकर 1 अगस्त को जिलाधिकारी को पत्र सौंपा था। इसके बाद 19 अगस्त को व्यापार बंधु की बैठक में भी जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया गया। दोनों ही बार जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को समाधान हेतु निर्देशित किया, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
व्यापार मंडल अध्यक्ष का आरोप है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग से फोन पर संपर्क किया, लेकिन विभाग के अभियंता मुरलीधर राय हर बार टालमटोल करते रहे। यहां तक कि मौके पर आने का आश्वासन देने के बावजूद वे कभी नहीं पहुंचे।
व्यापार मंडल का कहना है कि यदि जल्द ही इस खतरनाक स्पीड ब्रेकर को हटाकर उचित समाधान नहीं निकाला गया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।