Nitish Kumar Resign: इस्तीफे के बाद CM नीतीश की आई पहली प्रतिक्रिया, RJD पर बोला बड़ा हमला; इस बात पर जताई नाराजगी
1 min read
Nitish Kumar Resign बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना त्याग पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश को फोन भी किया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर नीतीश कुमार बधाई दी। वहीं इस्तीफा के बाद नीतीश ने अपना रिएक्शन भी दिया है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह शीघ्र ही आगे की रणनीति घोषित करेंगे। कहा कि महागठबंधन सरकार खत्म हो चुकी है। नीतीश ने कहा कि महागठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। वहीं, सरकार के कामकाज का राजद (RJD) द्वारा श्रेय लेने पर नीतीश ने नराजगी जताई।
मुख्यमंत्री ने कहा आइएनडीआइए बनाने और कामकाज आगे बढ़ाने का काफी प्रयास किया लेकिन अन्य लोगों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।