Prakash veg

Latest news uttar pradesh

‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला’, भगोड़े नित्यानंद ने किया अयोध्या पहुंचने का दावा

1 min read

भगोड़े स्वयंभू संत और रेप के आरोपी नित्यानंद ने दावा किया है कि उसे भी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर नित्यानंद के आधिकारिक हैंडल से दावा किया गया है कि वह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होगा। हालांकि इस पोस्ट में किसी कार्यक्रम का शेड्यूल भी दिया गया है जो कि अयोध्या के राम मंदिर के शेड्यूल से एकदम मेल नहीं खाता है। बता दें कि अपनी मायावी दुनिया ‘कैलासा’ बसाने वाला नित्यानंद अकसर  भ्रामक दावे करता रहता है।

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। कार्यक्रम से पहले ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी है कि आमंत्रित हस्तियों के अलावा परिंदे का पर मारना भी संभव नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह ही अयोध्या पहुंच रहे हैं। दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक शास्त्र विधि से रामलला की 51 इंच ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और फिर मंदिर के पवित्र गर्भगृह में रामलला विराजमान हो जाएंगे।

नित्यानंद ने क्या किया पोस्ट
रेप और अपहरण के आरोपी नित्यानंद के हैंडल से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी जताई गई। इसमें कहा गया कि पारंपरिक रूप से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूरी दुनिया प्रसन्न है। इस कार्यक्रम में एसपीएच नित्यानंद को भी आमंत्रित किया गया है। वह  इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद ‘कैलासा’ के मंदिर में पूजा, मुक्तिओपनिषद पाठ, अखंड राम जप, वीआईपी होसिंग, कैलासा मंदिर में द्वीप प्रज्ज्वलन का समद दिया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/