संसद की सुरक्षा में चूक: 8 को किया सस्पेंड, राजनाथ बोले- पास देने में सावधानी बरतें सांसद
1 min readसंसद की सुरक्षा में चूक: संसद में घुसपैठ करने के मामले में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि छठे आरोपी की तलाशी जारी है. सभी आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है. इस बीच सुरक्षा चूक के इस मामले में सुरक्षा टीम से आठ लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है.
संसद स्मोक कांड के बाद अब सुरक्षा में लगे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षा चूक के मामले में सुरक्षा स्टाफ से जुड़े आठ लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित, नरेंद्र शामिल हैं. शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को पार्लियामेंट के अंदर स्मोक बम से हमला किया गया था. इस हमले के बाद पूरे सदन में अफरा-तफरी मच गई थी. स्मोक बम से हमले के बाद पूरे सदन में पीले रंग का धुआं फैल गया था.
संसद पर अटैक करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक को हिरासत में लिया गया है बाकि एक की तलाश जारी है. सभी आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी. आइए जानते हैं स्मोक अटैक से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स…