चिंता मत कीजिए, नहीं टूटेगा RJD-JDU का गठबंधन, नीतीश बोले- लालू परिवार दे रहा ED-CBI को जवाब
1 min read
तेजस्वी यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे लोग तो जवाब दे ही रहे हैं, जिनके ऊपर ये सब चल रहा है।
मुख्यमंत्री जुब्बा सहनी की पुण्यतिथि पर राजेंद्र नगर स्थित पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मीडिया ने सवाल किया कि फिर गठबंधन टूटने की बात हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, आप लोग चिंता नहीं करें।
क्या है मामला?
यह मामला लालू प्रसाद के वर्ष 2004 से 2009 के बीच उनके रेल मंत्री के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि जमीन लेकर दो दर्जन से अधिक लोगों को रेलवे में ग्रुप-सी एवं डी में नौकरियां दी गईं थी। इस मामले में ईडी ने सीबीआई की एफआईआर को आधार बनाते हुए धनशोधन का मामला दर्ज किया है।
लालू और उनकी पत्नी से हो चुकी है पूछताछ
इस मामले में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से हाल में लंबी पूछताछ की थी। लालू से उनकी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पूछताछ की गई थी। जबकि, राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके घर पर सीबीआई ने सवाल-जवाब किए थे।
तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
सीबीआई ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान उनके विशेष कार्य अधिकारी भोला यादव भी शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे के कर्मचारी हृदयानंद चौधरी और एक अन्य व्यक्ति धर्मेंद्र राय को गिरफ्तार किया है। भोला यादव वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं।