Prakash veg

Latest news uttar pradesh

होली पर भेजें ये शानदार शायरी, SMS व इमेज, अपनों से कहें- जीवन में हों रंगों की भरमार

1 min read

होली का पर्व खुशियां और उमंग का प्रतीक है। हर तरफ खुशहाली और रंग-गुलाल, अबीर नजर आता है। इन शानदार मैसेज से अपनों को भेजें होली की बधाई

Happy Holi 2023 SMS: होली पर भेजें ये शानदार शायरी, SMS व इमेज, अपनों से कहें- जीवन में हों रंगों की भरमार

Happy Holi 2023 Shayari, Holi Wishes Hindi, Status and Shayari: होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। 8 मार्च 2023, बुधवार को पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। होली से ठीक एक दिन पहले सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में होलिका दहन किया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे से गले-शिकवे मिटाकर गले लगते हैं।  होली के दिन लोग तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। होली को एक दिन पहले यानी होलिका दहन के समय से ही लोग सोशल मीडिया पर होली संदेश शेयर करने लगते हैं और अपनों को होली की बधाई भेजते हैं। आप भी अपनों को इन चुनिंदा मैसेज से भेजें होली की बधाई-

सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है
बस इसीलिए खास है
हैप्पी होली 2023

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/